Guest Posting On "Hi-Tech Education waves"


Guest Posting On "Hi-Tech Education waves"



Friends अगर आपको writing की hobby है या आप अपने लेखन को पहचान देना चाहते है तो Hi-Tech Education waves में आप अपना article publish कर सकते है. आज india में बहुत से लोग ऐसे है जो लोगो को अच्छी चीजे सीखाना और knowledge वाली बातें share करना चाहते है तो उन लोगो के लिए हमारी वेबसाइट free मे Guest Post का मौका देती है जिससे आप पूरी दुनिया को अपने विचार बता सकते है और इस दुनिया को बदलने वाली सोच से अवगत करा सकते है.


पोस्ट लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान :


1. पोस्ट आपके द्वारा लिखी हुई होनी चाहिए, कही से copy की हुई पोस्ट को न भेजे. Unique article ही publish किये जायेंगे.

2. पोस्ट से सम्बंधित एक Image जरुर दे.

3. पोस्ट ऐसी हो जो Readers को लाभ दे अर्थात उनकी help करे.

4. पोस्ट में कम से कम 1000 शब्द जरुर होने चहिये उससे अधिक शब्द भी लिख सकते हैं. 

5. पोस्ट से सम्बंधित आपको सभी बातें पता होनी चहिये.

6. छोटे- छोटे Paragraph में पोस्ट लिखिए जिससे reader को पढने में आसानी हो.


Hi-Tech Education waves पर Guest Post करने के लाभ :


1. अगर आप लोगो की मदद करना चाहते है या उन्हें कोई knowledge देना चाहते है, इससे आपको जो ख़ुशी मिलेगी वो हर कीमत से अधिक है.

2. अगर आपका कोई blog है तो उसको हम अपनी site से back link देंगे जिससे आपकी site की ranking बढ़ेगी.

3. एक लेखक के तौर पर internet पर पहचान बन जाएगी.


किस Topic पर post लिखे :


1. Self Improvment

3. Motivation & Inspiration

4. Biography of Successful and Great People

5. Success Story

6. Interesting facts


Post कैसे Send करे :


आप अपने article को हमारे Email id –  info.hiwaves@gmail.com पर Send कर सकते है.


अगर आप को अभी भी confusion है तो आप info.hiwaves@gmail.com पर contact कर सकते हैं.

Email : info.hiwaves@gmail.com


Thanks

Post a Comment